Uttarakhand Weather: फिलहाल शुष्क रहेगा मौसम, दिन में धूप और रात में ठंड..फिर से खुला विंटर डेस्टिनेशन औली

Spread the love

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा, जिससे पारे में बढ़ोतरी के आसार हैं। बीते दिन से उत्तराखंड में मौसम साफ बना हुआ है। देहरादून की बात की जाए, तो तीन दिन पहले कई इलाकों में छिटपुट बारिश देखने को मिली। Uttarakhand Weather Today 6 March हालांकि अब मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग ने देहरादून के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि मौसम अब आने वाले कुछ दिन साफ ही बना रहेगा। बीते हफ्ते उत्तराखंड की 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिल उठे थे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। तेज धूप निकलने से पारे में हल्के उछाल की संभावना है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाने के साथ हल्के हिमपात के आसार हैं। वहीं, पिछले दिनों हुए हिमपात के बाद मुनस्यारी में स्कीइंग का रोमांच शुरू हो गया है। औली में अच्छी बर्फबारी हुई है इसलिए देश के कोने कोने से पर्यटकों के समूह विंटर डेस्टिनेशन औली में विंटर वेकेशन मनाने अपने परिवार के संग पहुंच रहे हैं, ऐसे में एवलॉन्च के अलर्ट के बाद अब फिर से औली में पर्यटकों की चहल कदमी शुरू हो चली है जो क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों के सीजनल रोजगार के लिए अच्छी खबर है।