Uttarakhand Weather: आज इन 5 जिलों में खूब बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में सोमवार को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के चार धाम वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। Uttarakhand Heavy Rain Alert मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी आदि जनपदों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम का यह मिजाज अगले चार दिन तक इसी प्रकार रहने की संभावना है। लैंडस्लाइड और भारी बारिश के बाद होने वाले नुकसान की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चार धाम वाले तीनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लिहाजा यात्रियों को लेकर विशेष एहतियात बरते जाने की जरूरत है। इस दौरान यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी एडवाइजरी जारी की गई है। प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश के कारण भारी भूस्खलन भी हो रहा है ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने की भी जरूरत है। कांवड़ मेले को देखते हुए भी खराब मौसम के कारण SDRF को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा जिला प्रशासन और SDRF भी स्थितियों पर नजर बनाये हुए है। विभिन्न घटनाओं की मॉनिटरिंग देहरादून में आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा की जा रही है। तेज बारिश के येलो अलर्ट के बाद सभी जगह पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।