उत्तराखंड: अगले तीन दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मैदानी जिलों में घने कोहरे का आसार; जानें वेदर अपडेट्स

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश और हिमपात हो सकता है, जिससे सर्दी बढ़ जाएगी और दिन के वक्त हो रही गर्मी से भी राहत मिलेगी। फिलहाल आज यानी 15 नवंबर को मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Share

उत्तराखंड मे कई दिनों से बारिश न होने से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम मिजाज बदल सकता है। Uttarakhand Weather Today पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। इसके साथ ही पहाड़ों में पाला तो मैदानी क्षेत्रों में कोहरा दुश्वारी बढ़ाने लगा है। इसके साथ ही पारे में भी धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश और हिमपात हो सकता है, जिससे सर्दी बढ़ जाएगी और दिन के वक्त हो रही गर्मी से भी राहत मिलेगी। फिलहाल आज यानी 15 नवंबर को मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अभी तक जहां दिल्ली की हवा खराब होने की खबरें आ रही है तो वहीं देहरादून में भी प्रदूषण का खतरा बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बदले मौसम का असर प्रदूषण की वजह बन रहा है।

मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। मानसून की विदाई के बाद से ही मौसम की बेरुखी बनी हुई है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में करीब डेढ़ माह से वर्षा नहीं हुई है। जिससे मौसम सामान्य से कम सर्द है। हालांकि, अब तापमान में गिरावट आ रही है, लेकिन अब भी ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से अधिक है। इसके अलावा लगातार शुष्क बने मौसम से वायु प्रदूषण भी लंबे समय तक हवा में तैर रहा है। गुरुवार को प्रदेश में शुष्क मौसम रहा। हालांकि, सुबह मैदानी क्षेत्रों में कुहासा छाया रहा। इसके बाद दिन में चटख धूप खिली। दून में भी धूप खिली रही, लेकिन वातावरण में प्रदूषण की चादर बिछने से आंशिक बादल छाने जैसी स्थिति बनी रही।