Uttarakhand Weather: नए साल पर कांप उठेंगे आप, बारिश और बर्फबारी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Spread the love

उत्तराखंड इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों में कड़ाके की ठंड तो मैदानों में घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। बीते कुछ दिनों से मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। Uttarakhand Weather Alert जिससे आने वाले दिनों में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार राज्य के मैदानी जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान शून्य के करीब पहुंचने से पाला और बर्फ जमने की समस्या बढ़ गई है। आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है। प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति की संभावना जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।