उत्तराखंड: लैंड और लव जिहाद पर क्या बोले सीएम धामी- ‌कानून से खिलवाड़ पड़ेगा महंगा

Share

Dehradun News: उत्तरकाशी के पुरोला जिले के अब देहरादून जिले में महापंचायत पुलिस के लिए सरदर्द बन गई है। पुरोला में हिंदू संगठनों की ओर से प्रस्तावित महापंचायत टल गई है, लेकिन देहरादून में अब भी गतिरोध बना हुआ है। इस मामले में मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिले और महापंचायत को लेकर वार्ता की। वहीं दूसरी ओर देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किसी भी सूरत में महापंचायत नहीं होने दी जाएगी। 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर मुस्लिम सेवा संगठन और नुमाइंदा ग्रुप के पदाधिकारी नसीम खान, नईम कुरेशी, रजिया बेगम व अन्य ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी में मुस्लिमों के पलायन को उन्हें सुरक्षा मुहैय्या करने को कहा है, और ज्ञापन सौंपा।

वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चाहे लव जिहाद हो या लैंड जिहाद का मामला हो, उन सभी में जो विधि सम्मत या कानून सम्मत है, उसको सरकार आगे बढ़ा रही है। ऐसे में उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे, उसके लिए भी काम कर रहे हैं। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। अगर कोई दोषी होगा तो कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चाहे लव जिहाद हो या लैंड जिहाद का मामला हो, उन सभी में जो विधि सम्मत या कानून सम्मत है, उसको सरकार आगे बढ़ा रही है। ऐसे में उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे, उसके लिए भी काम कर रहे हैं। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। अगर कोई दोषी होगा तो कानून कड़ी कार्रवाई करेगा।