उत्तराखंड को फिलहाल नहीं मिलेगी आसमानी आफत से राहत, मौसम विभाग ने भारी बारिश की जारी की चेतावनी

Spread the love

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अभी अगले कई दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। Uttarakhand Weather Forecast आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की वजह से काफी तबाही हुई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी तमाम लोग नदियों के किनारे पहुंच जा रहे हैं और परेशानी माल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह बारिश के वक्त पहाड़ी क्षेत्र में यातायात ना करें। मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियों के किनारे ना जाए तो लोगों को शासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए।