उत्तराखंड में आफत की बारिश,लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो आया सामने

Share

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक के साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते आज भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। Mountain collapsed in Pithoragarh जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। ये इलाका चाइना बॉर्डर के करीब है। भारी लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है। इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन जैसी ही बारिश रूकी पहाड़ी टूटनी शुरू हो गई। लैंडस्लाइड के कारण लीलम-पातों रोड पूरी तरह बंद है। बीआरओ की टीम रोड को खोलने में जुटी है। लेकिन भारी लैंडस्लाइड आने के कारण रोड खुलने में खासा वक्त लग सकता है। यह रोड मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ती है।