नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पदक तालिका में कौन कहां पर पहुंचा

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 32 कांस्य पदक हासिल किये हैं।

Share

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है। मेजबानों ने अपने खेल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 38th National Games in Uttarakhand उत्तराखंड 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में 17 गोल्ड के साथ मेडल की अर्धशतक से ऊपर छलांग लगा चुका है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 32 कांस्य पदक हासिल किये हैं, कुल 75 पदक हासिल करने के साथ ही उत्तराखंड सातवें स्थान पर हैं। पिछले राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड 25वें स्थान हासिल किया था। हरियाणा पदक तालिका में 113 पदकों के साथ चौथे नंबर पर है। जिसमें 29 स्वर्ण, 40 रजत और 44 कांस्य पदक शामिल हैं। कर्नाटक 33 स्वर्ण के साथ कुल 75 पदक के साथ तीसरे नंबर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के 41 स्वर्ण, 52 रजत व 53 कांस्य सहित कुल 146 पदक हैं। वहीं पहले नंबर पर एसएससीबी के 54 स्वर्ण के साथ कुल 97 पदक हैं।

38वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण सरकार द्वारा दिलाने का प्रयास किया गया। जिसका परिणाम ये रहा की उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 75 मेडल जीतकर अंकतालिका में सातवां स्थान प्राप्त कर लिया है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश नेगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार जहां एक तरफ राष्ट्रीय खेलों के आयोजनों की तैयारी कर रही थी तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कैसे सुधार हो इसके लिए भी लगातार राज्य सरकार और ओलंपिक संघ काम कर रहा था। जिसका परिणाम ये रहा कि हमारे खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 32 कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है।