Uttarakhand Best Cop Kattie: उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी कौन है? सवाल सामने आते ही आपके दिमाग में प्रदेश के बेहतरीन पुलिस अधिकारियों के नाम दिमाग में घूमने लगेंगे, लेकिन जरा रुकिए। इस बार कोई भी जवाब आपको गलत साबित करने वाला होगा। उत्तराखंड पुलिस के सर्वश्रेष्ठ कर्मी का पुरस्कार इस बार किसी मेल या फीमेल पुलिसकर्मी ने नहीं जीता है। पुरस्कार गया है उधम सिंह नगर पुलिस के डॉग स्क्वायड में शामिल जर्मन शेफर्ड डॉग कैटी को। पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्या के एक मामले का कैटी महज 20 सेकंड में खुलासा कर दिया। कैदी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस ने उसे पर्सनल ऑफ द मंथ का खिताब दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि डॉग स्क्वायड जिस मामले में शामिल हुआ हो, उसमें महज 20 सेकंड में खुलासा हुआ हो।
उत्तराखंड पुलिस के समक्ष मार्च माह में एक हत्या का मामला सामने आया। 6 मार्च को मर्डर का केस दर्ज किया गया। 21 वर्षीय शाकिब अहमद नाम के युवक को मृत पाया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। शाकिब के शव को उधम सिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र में एक खेत से बरामद किया गया। मामले की जांच शुरू हुई। जर्मन शेफर्ड कट्टी को जांच में शामिल किया गया। उसे शाकिब के खून से सने कपड़े को सूंघने के लिए कहा गया। ये कपड़े शाकिब के शरीर से कुछ मीटर की दूरी पर मिला था। पुलिस ने बाद में शाकिब के परिवार के सदस्यों सहित संदिग्धों को एक तरह की पहचान परेड में उसके सामने एक पंक्ति में खड़े होने के लिए कहा। कपड़ा सूंघने के 30 सेकंड के भीतर कैट्टी ने शाकिब के चचेरे भाई कासिम पर भौंकना शुरू कर दिया, जो लाइन में दूसरे स्थान पर खड़ा था। कैट्टी ने संकेतों में साफ कर दिया कि कासिम अपराधी है।
उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कैट्टी की पहचान के आधार पर हमने कासिम से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में कासिम टूट गया और गुनाह कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कैटी इससे पहले भी कई बार अपना कमाल दिखा चुकी है। इसमें सबसे चर्चित मामला सात साल सामने आया था। इसमें कैटी ने किच्छा में हुए डोरी लाल हत्याकांड का खुलासा किया था। सात साल पहले 25 फरवरी को किच्छा के वार्ड सात स्थित एक खेत में डोरी लाल का सड़ा-गला शव मिला था। कैटी ने सूंघने के बाद पुलिस को सौ मीटर दूर एक बंद पड़े घर में लेगई। जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर से वारदात की पूरी कहानी निकल कर आ गई।