उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन, चार दिन से थे वेंटिलेटर पर

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) का आज निधन हो गया। घन्ना भाई ने देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।

Share

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। Comedian Ghanna Bhai Death बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी निगरानी कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। सामान्य जांच के लिए वह अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार थे। घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया। इसके बाद 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए। जब भी उत्तराखंड में मेले या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था, तब ही घन्ना भाई अपने चुटकीले अंदाज से सभी को गुदगुदाते रहते थे। वे पहले ऐसे हास्य कलाकार थे, जो रंगमंच और फिल्मों में जमकर कॉमेडी करते थे, इसके अलावा घन्ना भाई ने राजनीति में भी अपने कदम उतारने चाहे, उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा।