उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी बनीं असिस्टेंट कोच, युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत

Spread the love

उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी आज राष्ट्रीय स्तर पर ‘गोल्डन गर्ल’ के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वॉक रेस की दुनिया में उन्होंने भारत का नाम चीन समेत कई देशों में रोशन किया है। Mansi Negi appointed assistant coach मानसी का जीवन सफर संघर्षपूर्ण रहा है। मानसी नेगी खेल विभाग पौड़ी में असिस्टेंट कोच के पद पर कार्यरत हैं यह जिम्मेदारी उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है। साथ ही वह हाई एल्टीट्यूड रांसी स्टेडियम पौड़ी में भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं। मानसी नेगी न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि पूरे भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वही प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि पौड़ी का रांसी मैदान वर्तमान में विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ी अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ की बेटी मानसी नेगी ने कड़ी मेहनत कर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार ने मानसी की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें खेल विभाग पौड़ी में असिस्टेंट कोच के पद पर नियुक्त किया है।