दिल्ली में होटल मालिक की आत्महत्या से जुड़ा उत्तराखंड के IPS का नाम, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

Share

Delhi Hotel Owner Suicide: 22 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक मकान में होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी। होटल मालिक की आत्महत्या से उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ा है। इससे महकमे में खलबली मच गई है। हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है। पुलिस मुख्यालय की ओर से दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है ताकि पुलिस अधिकारी का नाम उजागर हो सके और जांच कराई जा सके।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र था। लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस का हिस्सा है। होटल घाटे में चलने के कारण अधिकारी लगातार अपने रुपये वापस मांग रहा था। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट सील कर दिया था। अब उत्तराखंड कैडर के इस अधिकारी की चर्चा सरकारी महकमे से लेकर शासन तक में आम हो गई हैं।

इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें कोई संपर्क नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा जा रहा है। दिल्ली पुलिस को अधिकारी का नाम उजागर करना चाहिए, ताकि उत्तराखंड में इस अधिकारी के खिलाफ जांच की जा सके। एडीजी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी। आईपीएस अधिकारी की बात सामने आते ही लोग अपने-अपने हिसाब से नामों की चर्चा करने लगे हैं। कोई किसी पुराने विवाद से जोड़कर नाम बता रहा है तो कुछ अलग-अलग गुटों का नाम बता रहे हैं।