लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलेंगे उत्तराखंड के युवराज चौधरी, इन लीगों मैच में मचा चुके तहलका

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के युवा ऑलराउंडर युवराज चौधरी का चयन आईपीएल में हो गया है। उन्हें लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।

Share

उत्तराखंड के युवा ऑलराउंडर युवराज चौधरी का चयन आईपीएल में हो गया है। उन्हें लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। Yuvraj Chaudhary Selected In IPL युवराज धमाकेदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। हाल में उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच खिताब मिला था। बता दें कि, युवराज चौधरी ने सिक्किम के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके। रुड़की व झबरेड़ा के बीच स्थित समसपुर खुंडेवाली गांव निवासी युवराज ने बताया कि बचपन से ही वह क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते थे। युवराज सिंह से वह बेहद प्रभावित रहे हैं और उन्हें ही अपना आइडियल मानते हैं।

 

युवराज ने बताया कि सपना पूरा करने के लिए परिवार ने बहुत सहयोग किया और प्रशिक्षण के लिए चंडीगढ़ भेजा। पापा प्रमेश चौधरी और भाई मनीष चौधरी हमेशा सहयोग करते हैं। कोच व पंजाब के रणजी खिलाड़ी व पूर्व आईपीएल प्लेयर रह चुके अमित उनियाल ने बहुत कुछ सिखाया। जिसकी बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंच सके। एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से दो सीजन से लगातार खेल रहे हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में युवराज ने धमाल मचा दिया था। वह पांच में से चार मैच में लगातार मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक और फाइनल मैच में शतक लगाकर मैच को जिताया था। युवराज ने 5 मैच में 322 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इसके अलावा टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन चुने गए। रणजी ट्रॉफी उत्तराखंड के लिए 5 मैच में 500 रन बनाए