उत्तरकाशी एवलॉन्च अपडेट: 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाए गए मातली, 3 अभी भी एडवांस बेस कैंप में फंसे

Share

Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी का डांडा 2 में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में अभीतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुक्रवार सुबह 7 शवों को एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाया गया। वहीं तीन शव अभी एडवांस बेस कैंप पर ही हैं। मौसम खराब होने की वजह से वहां पर हेलीकॉप्टर उड़ान मुश्किल हो रही है।

Remains idenfies as

  • Shubham sangri
  • Deepshika hazarika
  • Shidarth khanduri
  • Tillu jyrwa
  • Rahul panwar
  • Nitish dhiya
  • Ravi Kumar nirmal

उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 सदस्य रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे। चार शव घटना के दिन ही फर्स्ट रिस्पांडर ने बरामद कर लिए थे। बीते बृहस्पतिवार को आईटीबीपी, एसडीआरएफ, हॉज (हाई एल्टीट्यूड वार वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग) व सेना ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू किया था और प्रशिक्षुओं के शव बरामद किए थे।

एसडीआरएफ कमांडेंट के मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जो सात शव लाए गए हैं, उनकी पहचान कर ली गई है। अगर मौसम सामान्य रहा तो हेलीकॉप्टर एडवांस बेस कैंप जाएगा और बाकी के तीन शवों को भी लाया जाएगा। मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में मुश्किल हो रही है। एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों से सुपुर्द कर दिए जाएंगे।