Uttarkashi Cloud Burst: सीएम धामी उत्तरकाशी के लिए रवाना, केंद्र सरकार लगातार ले रही आपदा की जानकारी

Spread the love

उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण दैवीय आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए बीस करोड़ की धनराशि जारी की गई है। वहीं, आज सीएम धामी उत्तरकाशी धराली का दौरा करेंगे। सीएम धामी मौके पर जाकर राहत बचाव कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही सीएम धामी आपदा पीड़ितों के साथ मुलाकात भी करेंगे। 150 जवान रेस्क्यू में लगे हैं। 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके साथ ही आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। कई सैनिकों के लापता होने की खबर आ रही है। धराली शहर का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। तकरीबन 20 से 25 फीट का मलबा शहर ने भर गया हैं। स्थानीय लोगों की मदद से और जिला प्रशासन की टीमें मदद कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।