उत्तराखंड की पटरियों पर दौड़ती दिखेगी वंदे भारत, CM धामी से मिला डेलीगेशन

Share

उत्तराखंड के रहने वालों के लिए खुशखबरी है। Lucknow Dehradun Vande Bharat Express Train देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बदरी विशाल की प्रतिमा और मोटा अनाज से बने उत्पाद भेंट किए। वहीं, हिल जनरल काउंसिल के अध्यक्ष गणेश जोशी ने सीएम धामी से मुलाकात कर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का अनुरोध किया। गणेश चंद्र जोशी ने सीएम धामी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि लखनऊ सहित पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में देहरादून (उत्तराखंड) के लाखों लोग रहते हैं। ऐसे में इन तमाम लोगों को लखनऊ से देहरादून, उत्तराखण्ड जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए।

वहीं, सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वो जल्द ही इस विषय पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे और उनसे इसके लिए अनुरोध करेंगे।बता दें कि उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसी साल मई महीने से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। जो देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के बीच चल रही है। यह उत्तराखंड के लिए संचालित पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है। जिसका संचालन देहरादून हो रहा है। यह ट्रेन करीब साढ़े 3 घंटों में यात्रियों को देहरादून से दिल्ली पहुंचा रही है। जिससे यात्रियों को सफर करने में आसानी और सहूलियत मिल रही है। अब लखनऊ और देहरादून के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है।