उत्तरकाशी में उफनती नदी के बीच फंसा वाहन, चालक की सूझबूझ से बची जिंदगी

Spread the love

उत्तराखंड में पिछले कई दिन से भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ का प्रकोप है। इस दैवीय आपदा को देखते हुए 29 जून को चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी। Vehicle Fell Into Rupin River वहीं मोरी विकासखंड के लिवाड़ी फीताड़ी सड़क से एक वाहन के रूपिन नदी में जा गिरा। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था, जो वाहन के नदी में गिरते ही वाहन की छत पर बैठ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने रस्सी फेंककर नदी के बीच फंसे चालक का सकुशल रेस्क्यू किया। उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला ने बताया कि वाहन फिताड़ी से वापस जखोल आ रहा था, तभी खेड़ा घाटी के पास बोलेरो वाहन चालक राजेंद्र निवासी कासला तहसील मोरी समेत सुपिन नदी में जा गिरा। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ, पुलिस बल ने चालक को रेस्क्यू कर बचाया। बताया जा रहा है कि वाहन में फिताड़ी, कासला क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक सवारियां बैठी थी, जिन्हें चालक राजेंद्र ने पहले ही उतार दिया था। यदि सवारियां बैठी होतीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।