VHP ,बजरंगदल ने प्रेस वार्ता में लैंड जिहाद और लव जिहाद पर जताई गंभीर चिंता| Uttarakhand News

Spread the love

देहरादून में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पछवादून क्षेत्र में तेजी से बदल रही डेमोग्राफी को लेकर गंभीर चिंता जताई। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसी गतिविधियों को संगठित तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिहादी भूमाफिया, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर बाहरी लोगों को बसाने का काम कर रहे हैं, और प्रशासन भी कार्रवाई न करके इसमें सहयोगी जैसा व्यवहार कर रहा है। अनुज वालिया ने सहसपुर क्षेत्र के निवासी राशिद पहलवान पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनके व परिवार पर कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।