नैनीताल: हरमिटेज भवन में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल संस्था की ओर से 44वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो० जोशी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, विश्विद्यालय में लागू नवाचार, अभिनव, नवप्रवर्तन कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के साथ की गई अकादमिक सेंवाओ को रेखांकित करते हुए ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा सम्मानित किया गया है।
कुलपति प्रो. जोशी के अभिनव प्रयासों से विश्वविद्यालय लगातार उच्च शिक्षा के शीर्ष केंद्र के रूप में उभरने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विगत दो वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जो प्रयास किये जा रहे है उनके कारण इस बार जहाँ उच्च शैक्षिक संस्थानों की नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय को फार्मेसी कैटेगिरी में 58वां स्थान प्राप्त हुआ है वहीं क्यूएस एशिया रैंकिंग में भी 551-600 स्थान मिला है। इसी के साथ कुविवि को प्रदेश में पहला एवं देश में 27वां स्थान मिला है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो०जोशी ने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य में अग्रणी बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। उनका प्रयास है कि वे विश्वविद्यालय की उन्नति हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके साथ ही विद्यार्थी केन्द्रित अभिनव योजनाओं को लागू कर सके