रानीखेत में नैनीताल बैंक की शाखा के आठ ताले काटकर स्ट्रॉंग रूम तक घुसा शातिर, फिर हुआ कुछ ऐसा

Share

Almora News: रानीखेत नगर में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। कोसी बाजार में एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश के बाद अब शातिर नकाबपोश ने नैनीताल बैंक शाखा लुटने से बच गई। देर रात चोरों ने नैनीताल बैंक की शाखा में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। शातिराना ढंग से चोरों ने मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे। इसके बाद बैंक के मुख्य गेट और चैनल पर लगे आठ ताले गैस कटर से काट डाले। चोर अंदर कैश लॉक तक पहुंचे लेकिन लॉकर के ताले नहीं तोड़ पाए। पुलिस ने फिंगर प्रिंट जुटाए, एसओजी टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के भीतरी कैमरे में ओवरकोट पहने व हाथ में बैग पकड़े संदिग्ध अलसाई रात में आधा घंटा तक चहलकदमी करते कैद हुआ है। फारेंसिक एक्सपर्ट ने फिंगरप्रिंट जुटाए। सीओ ने दलबल के साथ मुआयना किया। जांच शुरू कर दी गई है।

गैसकटर से ताले काट चोरी का प्रयास, पर्वतीय जिलों में पहला मामला है। नैनीताल बैंक की शाखा कोतवाली के पास ही स्थित है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर सायरन नहीं था। देर रात करीब ढाई बजे चोर बैंक परिसर में दाखिल हुए। शातिर चोर पूरे तामझाम के साथ पहुंचा था। रात्रि गश्त को धता बता गैसकटर से बैंक शाखा के मुख्य दरवाजे व भीतर चैनल में लगे तीन-तीन ताले काटे गए। स्ट्रांगरूम के दो ताले काट गैसकटर से ही लाकर गलाने की नाकाम कोशिश की गई। बैंक कर्मी संजीव कुमार गुरुवार की सुबह नौ बजे शाखा कार्यालय खोलने पहुंचा तो मुख्य दरवाजा व भीतर का चैनल खुला पड़ा था। उच्चाधिकारियों व पुलिस को सूचना दी गई। सीओ एआर वर्मा के साथ कोतवाल नासिर हुसैन, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, मजखाली चौकी प्रभारी मोहन सिंह सौन, एसएसआई सुनील बिष्ट आदि ने मुआयना किया।