Video: 5 labourers were swept away in Bakroda village of Pauri

Share

पाबौ में हुए भूं-धंसाव से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि थलीसैंण ब्लॉक में गदेरा उफान पर आने से पांच नेपाली मजदूर लापता हो गए। जिससे पाबौ विकासखंड के बुरांसी गांव में अचानक भू-धंसाव हो गया। 5 labourers were swept away in Bakroda इस दौरान एक आवासीय भवन इसकी चपेट में आ गया। भवन की दीवार और छत ढहने से आशा देवी (55) और विमला देवी (58) की मौत हो गई। जबकि कई मवेशी भी दब गए। इसके अलावा थलीसैंण ब्लॉक के बाकुड़ा गांव में गदेरे का जलस्तर बढ़ने से पांच नेपाली मजदूर तेज बहाव में बह गए। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में कल रात से ही बहुत भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से सड़कों पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे कई मार्ग बंद है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण कई गांवों को भी नुकसान पहुंचा है। एक गांव में तो कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है। जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ वहां खुद मौके पर गई थी। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।