Video: Big statement by CM Dhami, 70 to 80 people were rescued in Dharali

Share

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाइवे पर धराली गांव में स्थित प्राचीन कल्प केदार मंदिर एक बार फिर प्रकृति की मार झेल रहा है। रौद्र रूप में आई खीरगंगा नदी ने धराली के पूरे बाजार को अपनी चपेट में लिया। Uttarakhand Cloudburst Live Updates धराली बाजार के ताजा हालतों की बात करें तो यहां चारों ओर बर्बादी के निशान हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। 70 से 80 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। देहरादून में आपदा संचालन स्टेशन हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है।