उत्तराखंड में बीते दिनों से आसमान से बरस रही आफत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। Overflowing Drain In Dehradun भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। देहरादून में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उफनते नाले बहती बाइक को बचाने के लिए ग्रामीणों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि बाइक बहती चली गई। पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों से दूर रहे, लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इन अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है।