Video: BJP’s historic victory in Panchayat elections, won 10 out of 11 seats

Share

उत्तराखंड में गुरुवार को संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 12 जिलों में से 10 जिले जिसमें टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर सीट भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पाले में आई। BJP’s victory in Zilla Panchayat हालांकि इसमें 5 जिलों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट देहरादून को जीतने में कामयाब रही। बीजेपी की जीत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जनता का आभार जताया है। भट्ट ने इसे पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि पंचायत की ये जीत 2027 के चुनावों में ट्रिपल इंजन की हैट्रिक लगाने में कारगर साबित होगी। महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम से साबित हो गया था। हमारे कार्यकर्ता 85 फीसदी से ज्यादा प्रधान पदों पर निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख की 70 फीसदी से ज्यादा सीटें बीजेपी उम्मीदवारों ने जीती है।