79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का उत्साह और जोश देखने को मिला। CM Dhami made big announcements on Independence Day समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। अपने ऐतिहासिक संबोधन में सीएम धामी ने राज्य की अब तक की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख किया और विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की। समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, अधिकारी, पुलिसकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।