Video: Congress’ candle march in Dehradun, slogan of ‘Vote thief-leave the throne’ | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड में बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख चुनाव में तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच बीजेपी जश्न मना रही है तो कांग्रेस भी देहरादून की सीट जीतकर अपनी साख बचा पाने में कामयाब हुई है। Uttarakhand Congress Candle March देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कैंडल मार्च में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने इस अभियान को राजधानी में “वोट चोर – गद्दी छोड़ो” संदेश के साथ एक भव्य कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव क़ाज़ी निजामुद्दीन ने कहा “राहुल गांधी का यह अभियान देश में वोट चोरी की राजनीति को खत्म करने का संकल्प है। देहरादून से इसकी गूंज पूरे उत्तराखंड में जाएगी।”