नैनीताल में हुई घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि नैनीताल में तमंचे और तलवार के दम पर वोट चोरी ही नहीं बल्कि वोटों की लूट की गई। सरकार ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट ने खुद इसका संज्ञान लिया। लोगों का देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नैनीताल की घटना इसका सबसे जीता जागता उदाहरण है। नैनीताल में सरकार ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए, उल्टा पीड़ित और विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा किया है।