उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन सत्र से पहले ही विपक्ष की ओर से सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। Harak Singh Rawat’s statement कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि — “जब मैं सच बोलता हूं तो बहुतों को दिक्कत होती है।”उन्होंने आरोप लगाया कि गैरसैंण में सत्र आयोजित करना जनता के साथ धोखा है। पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर तीन दिन में सत्र निपटाते हैं और हेलीकॉप्टर का इंतज़ार करते हैं कि कब भागा जाए।हरक सिंह रावत ने ये भी कहा कि विधायकों और मंत्रियों के लिए तो व्यवस्था होती है, लेकिन कर्मचारियों के लिए नही गैरसैंण सिर्फ नाम का केंद्र बनकर रह गया है।