Video: Drunken youths create ruckus from Rishikul to Yamuna Palace, road becomes arena

Spread the love

ऋषिकेश में बीती रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां यमुना पैलेस के पास नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। Drunken youths create ruckus नशे में धुत युवकों ने सड़क को ही अखाड़ा बना दिया था और जमकर मार पीट की। जिस कारण यातायात भी बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को सुलझाने का प्रयास भी किया लेकिन नशे में धुत युवक सुनने को तैयार नहीं थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।