Video: Elderly woman hit by car in Mussoorie, driver absconding

Share

पर्यटन नगरी मसूरी में एक ऐसा हादसा होते-होते बचा, जो एक बड़े हादसे का रूप ले सकता था। Accident On Mussoorie Mall Road मसूरी निवासी बुजुर्ग महिला को माल रोड पर एक कार ने मारी टक्कर, कार से टकराकर महिला रोड पर गिरी, CCTv में कैद हुआ घटना का वीडियो, कार सवार महिला को टक्कर मारने के बाद नही रुका। भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी की निवासी एक बुजुर्ग महिला जो माल रोड पर अपनी सही साइड पर चल रही थी, उस आदरणीय महिला को एक अनियंत्रित गाड़ी ने मारा, महिला की हालत ठीक नहीं है।