ऋषिकेश में हालात एक बार फिर चिंताजनक हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश का असर अब गंगा और उसकी सहायक नदियों में साफ दिखाई दे रहा है। Rishikesh Ganga Water Level गंगा का जलस्तर बढ़कर 339.59 मीटर पर पहुंच चुका है, जो कि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से ऊपर है। त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह जलमग्न हो चुका है, और निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन सतर्क है। टिहरी, पौड़ी और देहरादून पुलिस लगातार गंगा तटवर्ती इलाकों में चेतावनी जारी कर रही है। जल पुलिस, आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और मुनादी के ज़रिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है।एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने भी लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारे न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।