धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं रहा। यही कारण है कि चोर डकैत दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। Jeweller’s house robbed of lakhs in Haridwar ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर चौक के पास इंक्लेव निवासी सरार्फा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा के घर में काम करने वाली महिलाओं ने लूट का प्रयास किय। नौकरानी ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ देकर लूटन का प्रयास किया गया। जैसे ही परिवार के लोग होश में आए घर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन सभी लोगों को हरिद्वार के सिटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। नौकरानी ने यशपाल मल्होत्रा पत्नी, और पोते को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कियाजिसके बाद वे वहां से सामान समेट कर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है। हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा लूट को लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है।