जिला अस्पताल पौड़ी के कर्मचारियों का डांस का वीडियो हुआ वायरल, अस्पताल प्रबंधन ने लिया संज्ञान

Share

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर जिला अस्पताल की जमकर किरकिरी भी हो रही है। वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद से कई तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। वही इस वायरल वीडियो का जिला अस्पताल के एमएस डॉ पीके जैन ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान डांस करने वाले कर्मियों की पहचान कर वीडियो की जांच की जाएगी वीडियो के सही पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी अस्पताल के कर्मचारियों का सोशल मीडिया में एक वीडियो इससे पहले भी जमकर वायरल हो चुका है। जिसमें जिला अस्पताल पौड़ी की बहुत किरकिरी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात की जा रही है।