केदारनाथ बाबा के दर पर नोटों की बारिश, गर्भ गृह में पैसे उड़ाते महिला का Video viral.. BKTC अध्यक्ष ने दिए कार्यवाही के निर्देश

Share

केदारनाथ लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। बाबा केदार पर भक्तों की गहरी आस्था है। इस वजह से यहां कई प्रकार के भक्त पहुंचते हैं। जो कि अपने अपने तरीके से भक्ती जाहिर करते हैं। इसी तरह एक मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। जिसमें एक महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में पैसे उड़ाते हुए नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है मानों नोटों की बारिश हो रही है। इस वीडियो में कुछ तीर्थ पुरोहित भी नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है। लेकिन गर्भ गृह में इस तरह से नोटों की बारिश करना और वीडियो बनाना पूरी तरह से मना है। कोई भी गर्भ गृह का वीडियो नहीे बना सकते हैं। गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की छूट है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा।