Video: Ruckus in Gairsain House, tables were overturned, what did Congress MLA Pritam Singh say

Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र की हंगामे के साथ शुरुआत हुई। विपक्षी विधायकों ने सदन में कार्यसूची फाड़ी और सदन में उछाली। इसके बार वेल में धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखद है। सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया गया। जिसके बाद कार्यवाही स्थगित की गई। अब प्रीतम सिंह ने जवाब दिया है।