Video: Ruckus in power line dispute, mother and daughter scuffle with police

Share

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में बिजली पोल से केबिल डालने को लेकर विवाद के बाद महिला व उसकी बेटी ने महिला दारोगा व सिपाही पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है। Mother Daughter Assaulting Police In Dehradun ये पूरा मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के रेसकोर्स इलाके का है। इस दौरान दारोगा के गले में नाखून के निशान लग गए। महिला दारोगा कुसुम पुरोहित की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने संतोष रावत व उसकी बेटी ज्योति रावत निवासी रेसकोर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि नेहरू कॉलोनी में बिजली की लाइन डालने के लिए पड़ोसी महिलाओं में विवाद हुआ तो पुलिस पहुंची। दरोगा ने महिला को समझाना चाहा तो बहस शुरू हो गई। मां का साथ देने पहुंची लड़की महिला पुलिस से भिड़ गई।

एसआई कुसुमलता पुरोहित ने बताया कि रेसकोर्स में बिजली की भूमिगत लाइन बिछाई गई है। एक परिवार के घर में बिजली दिक्‍कत होने के कारण उन्‍होंने केबल लगाने के लिए बिजली कर्मचारियों को बुलाया था। पड़ोस में रहने वाली संतोष रावत और उसकी बेटी ज्‍योति ने इसका विरोध शुरू कर‍ दिया। बिजली कर्मचारियों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही ने मां और बेटी को समझाने की कोशिश की। इस दौरान संतोष रावत ने महिला दरोगा से कहा मुझे उंगली मत दिखाइए मैडम। बहस बढ़ गई और मां-बेटी की पुलिस के साथ धक्‍का मुक्‍की शुरू हो गई। महिला सिपाही स्‍वाति ने उनके ऊपर वदी फाड़ने और गाली गलौच करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उनको जमानत मिल गई।