गत दिवस की रात्रि मध्यमहेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बणतोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। Madmaheshwar Dham walking route washed out स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत डी.डी.आर.एफ. लोक निर्माण विभाग का दल व एस.डी.आर.एफ की टीमें मौके पर पहुंची जिनके द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के ऊपर आवाजाही करने हेतु पगडंडी तैयार कर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित पार कराकर उनके गन्तव्य के लिए भेजा गया है। फंसे हुए सभी लोग और यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।