Video: There was vandalism in the Gairsain session!

Share

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। Gairsain Assembly Monsoon Session सदन की कार्यवाही 11 शुरू हुई, लेकिन फिर स्थगित कर दी गई। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सदन के बाहर विपक्ष सड़क पर उतरकर प्रदर्शन में जुट गया है। विपक्ष हमलावर दिखा। अंदर अनुपूरक अनुदान मांगों के साथ आठ विधेयक और वित्तीय लेखे पटल पर रखे जाएंगे। वन, भाषा, लोनिवि, सिंचाई और पंचायती राज से जुड़े सवालों पर सदन गरमाएगा। विपक्ष के विधायकों ने एक माइक तोड़ा। सचिव का टेबल गिराया, टैबलेट तोड़ा गया। कई बार सदन स्थगित होने के बाद भी नहीं चल पाया सदन। सदन में स्पीकर और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।