आपदा के लिहाज से उत्तराखंड बड़ा ही संवेदनशील राज्य है। हर साल मॉनसून सीजन में बारिश यहां जमकर कहर बरपाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हाल है। भारी बारिश से भू-कटाव हुआ है और ग्रामीणों के खेत, रास्ते ध्वस्त हो गए हैं। साथ ही नाले ने अपना रुख सड़क और आबादी को ओर कर दिया है। लोग जान जोखिम में डाल कर नदी नाले पार रहे है। इस बीच एक ऐसी ही वीडियो सामने आए है। जहां सूर बागर को जाने वाली सड़क में महिला को उफनते नाले से पार कराने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ रही है।