एल एंड टी को बागवान में खनन पट्टा मिलने पर ग्रामीणों का विरोध | Uttarakhand News

Share

कीर्तिनगर तहसील के बागवान ग्रामसभा के ग्रामीणों ने एल एंड टी कम्पनी को नदी किनारे नया खनन पट्टा मिलने पर कड़ा विरोध जताया। Devprayag People’s Rights Front देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के गणेश भट्ट और ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बड़ी कम्पनियों को खनन पट्टे देकर पहाड़, जंगल और नदियों को बर्बाद किया जा रहा है। उनका कहना है कि कम्पनी द्वारा क्षेत्र के पत्थर-रेत समाप्त होने से 150 से अधिक गाँवों के लोगों और स्थानीय ठेकेदारों की आजीविका पर संकट खड़ा होगा। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट कहा कि यदि 10 दिनों में पट्टा निरस्त न हुआ तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।