वायरल ऑडियो विवाद,पूर्व MLA और अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर FIR | Ankita BHandari | Uttarakhand News

Spread the love

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो विवाद में बड़ा एक्शन, मामले में मुकदमा दर्ज। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज। Suresh Rathore Urmila Controversy शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की शिकायत पर बहादराबाद थाने में FIR। भ्रामक ऑडियो-वीडियो के जरिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की छवि खराब करने का आरोप। रविदासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और वैमनस्य फैलाने की बात कही गई। ऑडियो-वीडियो में अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोपों से सियासत गरमाई। कांग्रेस के मैदान में उतरने के बाद विवाद ने पकड़ा राजनीतिक रंग। महापीठ का आरोप वर्चस्व की लड़ाई में रची गई साजिश, झूठे बयान किए गए प्रसारित। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने पुष्टि की मुकदमा दर्ज, जांच शुरू। मामले में आगे और खुलासों की संभावना, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच।