Viral Video: हरिद्वार में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले गजराज, देखते ही मची अफरा तफरी

Spread the love

हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। Elephant Gurukul Kangri University तड़के सुबह एक हाथी जंगल से भटक कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंच गया। मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय निवासियों को गजराज भी मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दिए। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया। हरिद्वार में गजराज की मॉनिर्ग वॉक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई। गुरुकुल परिसर में टहल रहे लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। काफी देर तक हाथी, परिसर में चहलकदमी करता रहा। इस मामले में हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बातचीत की. जिसमें शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया उनकी टीम लगातार हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में आने से रोकने का प्रयास कर रही है. इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम में बनाई गई है. क्विक रिस्पांस टीम रात के समय में भी एक्टिव रहती हैं। ये टीम जंगल से हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकती है।