उत्तराखंड पुलिस के डांसिंग कॉप अकरम के अनोखे अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है। वे बहुत ही अलग अंदाज में अपनी ड्यूटी निभाते हुए दिख रहे हैं। Dancing Cop Akram Viral Video आम तौर पर बीच सड़क पर कड़ी धूप में ड्यूटी करना किसी को पसंद नहीं आता है, लेकिन इनके अंदाज ने इस काम को भी दिलचस्प बना दिया है, और वीडियो देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने काम को बहुत इंजॉय कर रहे हैं। रुड़की कोतवाली में तैनात दरोगा अकरम अहमद ने डांस के अंदाज में कांवड़ की ड्यूटी कर खूब वाहवाही लूटी। उनके इस अंदाज को कांवड़ यात्री रुक कर देखते रहे। कुछ कांवड़ यात्री तो उनके साथ थिरकते भी नजर आये।
दारोगा अकरम ने बताया कि उत्तराखंड में करोड़ों की संख्या में कांवड़िए आ रहे हैं। गर्मी के कारण कांवड़िए भी काफी परेशान रहते हैं। जिसको देखते हुए उनके मन में ख्याल आया कि डांस कर उनका मनोरंजन किया जाए। इसलिए डांस करना शुरू कर दिया। अकरम ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि डांस करते हुए उनकी वीडियो वायरल हो जाएगी। दरोगा अकरम की ड्यूटी कारे कॉलेज से मंगलौर बाइपास जाने वाले हाईवे पर थी। डाक कांवड़ के वाहनों के डीजे की आवाज में वह सड़क पर खड़े होकर वाहनों को डांस पर थिरकने के अंदाज में नियंत्रित करते रहे। उन्हें डांस के अंदाज में ड्यूटी करते देख कांवड यात्री भी उनके साथ थिरकते नजर आये।