वायरल वीडियो ने सिस्टम को हिला दिया!| Uttarakhand News | Kashipur News

Spread the love

जी हां दोस्तो एक वायरल वीडियो ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया, और मामला इतना गंभीर बन गया कि पूरी चौकी निलंबित करनी पड़ी, लेकिन सवाल ये है – इतने बड़े खुलासे के बावजूद क्या मामला अब तक शांत हुआ? Farmer Sukhwant Death Case नहीं! मै दिखाउंगा वो सब कुछ जो सिस्टम और इंसाफ की कमियों को उजागर करता है। जी हां दोस्तो उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी एक निजी होटल में अपने गोली मारकर जिंदगी खत्म कर ली जिससे पहले मृतक द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कुछ लोगो ओर पुलिस पर आरोप लगाए थे कि उनके साथ जमीन को लेकर 4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है और पुलिस के पास प्रार्थना पत्र लेकर गए थे लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई सुनवाई नही की गई वंही पीड़ित परिवार ने सरकार से आज 12 बजे तक कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही पैगा चौकी को सस्पेंड कर दिया गया और परिवार को 25 प्रतिशत लगभग 1 करोड़ रुपए की धनराशि रिकवर कर सुपुर्द कर दी गई है प्रसाशन की कार्यवाही के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट नजर आया और उसके बाद आज किसान सुखवंत सिंह का उनके गांव में दाह संस्कार कर दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग का कहना है कि किसान ने आत्महत्या करली थीं और जो मांगे सरकार के सामने रख्खी गई थी उन मांगो को मानते हुए नामजद मुकदमे दर्ज किए गए है इस पूरे मामले पर अब एक बार फिर कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है तो वहीं परिवार को इंसाफ की माग कर रही है। वंही पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पुलिस प्रसाशन को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में क्राइम का ग्राफ बढ़ने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर ओर पहले से ही कहते आ रहे है पुररे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है मुख्य रूप से उन्होंने बताया कि अपराधियों के साथ पुलिस की गुडविल होने के चलते क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है वहीं आदेश चौहान भई पहुंचे जसपुर विधायक। आदेश चौहान ने कहा कि परिवार को इंसाफ मीले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत की गई ओर आश्वस्त किया गया जो भी उनकी पीड़ा है उसके साथ सभी खड़े है वैसे दोस्तो इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर कुमाऊँ कमिश्नर को जांच सोपी गई है और सम्बंधित चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वंही मृतक के भाई पिंदा सिंह ने बताया कि बड़े भाई पूरे परिवार के साथ नैनीताल गया था और पूरे परिवार के साथ सुसाइड करना चाहता था लेकिन भाभी ओर बच्चा बच गया प्रसाशन ने लगभग 1 करोड़ रुपए रिकवर कर परिजनों को सौंप दिया है और वीडियो में जो जो नाम सामने आए है सभी के खिलाफ कार्यवाही हो और जो बची हुई धनराशि है उसे 19 तारीख भोग से पहले परिवार को सौंप दी जाएगी, आगे क्यो होगा इस पूरे मामले पर देखना होगा। लेकिन पूरा कुमाउं का क्षेत्र इस घटना के बाद हिल जरूर गया। अब जांच कुमाउं के धाकड़ अधिकारी यानि कुमाउँ कमिश्नर करेंगे, उम्मीद की जा सकती है कि इस पूरे मामले में परिवार को जल्द इसंसाफ मिले।