अपने ससुराल उत्तराखंड आए विराट कोहली, कैंची धाम में लगाएंगे हाजिरी

Share

एक बार फिर से विराट कोहली उत्तराखंड आए हैं। वो विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे। कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। विराट की पत्नी अनुष्का का मानना है कि कैंची धाम की कृपा से ही विराट कोहली की फॉर्म वापस लौटी है। हाल ही में अनुष्का ने कैंची धाम की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। विराट कोहली हेलीकॉप्टर से घोड़ाखाल पहुंचे और यहां से कैंची धाम के लिए रवाना हो गए। सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स की भी इस धाम में गहरी आस्था रही है।