टिहरी में चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर नागणी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां विश्वनाथ बस सेवा की एक बस पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 से 13 यात्री घायल हो गए हैं। Tehri Chambi Nagani Bus Accident दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासन, SDRF कोटी कॉलोनी, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। आनन फानन में रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुछ घायलों का मौके पर उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 20 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो पुरूष शामिल हैं। जिन्हे निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाड़ी/नरेंद्रनगर हॉस्पिटल ले जाया गया है।