देहरादून में आयोजित हुआ ‘वोकल फॉर लोकल’ शपथ समारोह, 21 राज्यों के स्वर्णकार आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में एकजुट

Spread the love

देशभर के 21 राज्यों से आए स्वर्णकार देहरादून में आयोजित ‘वोकल फॉर लोकल – शपथ एवं संवाद’ कार्यक्रम में एकजुट हुए। यह आयोजन अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील जे. सिंह ने किया। ‘Vocal for Local’ oath ceremony यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें पारंपरिक भारतीय व्यवसायों, स्थानीय व्यापारों और कुशल शिल्पकारों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदार माना गया है। देहरादून में आयोजित ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें केंद्र सरकार का मज़बूत समर्थन, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का प्रेरणादायक नेतृत्व, और देशभर के कारीगरों की अटूट प्रतिबद्धता देखने को मिली।

राष्ट्रीय एकता: देश के 21 से अधिक राज्यों के स्वर्णकारों ने एकजुट होकर भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता घटाने का संकल्प लिया।

सांस्कृतिक विरासत: स्वर्णकार पीढ़ियों से आभूषण निर्माण की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। यह कार्यक्रम इस विरासत को संरक्षित करने, आधुनिक बनाने और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक प्रयास था।

केंद्र-समुदाय की मजबूत कड़ी: राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड जैसे मंचों के माध्यम से केंद्र सरकार स्थानीय कारीगरों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए नीतिगत सहयोग, पहचान और विकास के अवसर प्रदान कर रही है।