Haridwar Panchayat Election Live Updates: हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे। जिसके बाद 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। वहीं, लाइन में लगकर लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात है।
पंचायत चुनाव में लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक कुल 14.26 फीसदी मतदान हो चुका है।
ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)
- बहादराबाद – 13.18 फीसदी
- भगवानपुर – 15.45 फीसदी
- रुड़की – 15.46 फीसदी
- नारसन – 14.67 फीसदी
- लक्सर – 13.82 फीसदी
- खानपुर – 13.00 फीसदी
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है। जनपद के लगभग साढ़े चार हजार पदों के लिए चुनावी दंगल में उतरे साढ़े आठ हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता कर देंगे। इसमें साढ़े आठ लाख मतदाता पंचायतों की सरकार चुनेंगे। वहीं, सुबह हरिद्वार जिले के 550 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सेंटरों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।