पिरान कलियर को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, बोले यहां होता है देह व्यापार…

Spread the love

हरिद्वार: वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने दरगाह पिरान कलियर को लेकर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक पिरान कलियर सेक्स रैकेट का अड्डा बन गया है। उत्तराखंड के छठे धाम कहे जाने वाले कलियर में अनैतिक कार्य जमकर किए जा रहे हैं। कलियर ड्रग माफियाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

शम्स का कहना था कि कलियर के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ ही कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं, जो बदर्शत करने के लायक नहीं है। उनका कहना था कि पिरान कलियर में जायरिनों की बहुत बड़ी आस्था है, लेकिन यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटना सामने आ चुकी हैं।

शम्स ने चेताया कि धामी सरकार इन सभी गलत कामों पर नकेल कसने जा रही है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह को छेड़ेंगे नहीं और गलत काम करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। शम्स का कहना था कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर तरह की गंदगी को साफ किया जाएगा। इसके लिए सीएम धाम ने भी उन्हें अधिकृत कर दिया है।

शम्स ने कहा कि पिरान कलियर में गलत आदमी को किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा। ऊपर से लेकर नीचे तक धामी का बुलडोजर चलेगा। उनका कहना था कि यह सीएम धामी की सरकार है और किसी भी सूरत में भ्रष्टचारियों, देह व्यापार और ड्रग का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए जो भी जरूरी कदम उठाने पड़ेगे सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी। धार्मिक स्थल की मर्यादा को कायम रखा जाएगा।