हरिद्वार: लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हरीश रावत और हरक सिंह रावत में जंग? सवालों से बच रहे कांग्रेस नेता

Share

Haridwar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच चल रही जंग खुलकर सामने आ गई है। हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में पर्यावरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेता शामिल हुए हालांकि दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बात तक नहीं की। हरक सिंह रावत कार्यक्रम में पहले से मौजूद थे जबकि हरीश रावत बाद में पहुंचे। मीडिया से बात करने के बाद हरक सिंह रावत हरीश रावत से बात किए बिना ही निकल गए।

हरक सिंह रावत ने खुलकर कहा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ तो मैंने पार्टी हाईकमान को कहा था। मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता। मगर मेरे द्वारा पार्टी हाईकमान से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात की गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मैंने अपनी भावना व्यक्त की है। पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं अच्छे तरीके से चुनाव लड़ लडूंगा, मैं काफी उत्साहित हूं कि हम चुनाव जीतेंगे।

इसके अलावा जब पूर्व सीएम हरीश रावत से इस मामले में पूछा गया तो हरीश रावत मीडिया के सवालों से कन्नी काटते नजर आए। हरीश रावत ने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में मैं अपनी बात पहले ही कह चुका हूं। इस बात पर बार-बार कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला यह टिकट देने का फैसला पार्टी स्तर पर किया जाता है, ओर पार्टी से अलग सोचना संभव नहीं है। वहीं हरक सिंह रावत पहले ही कार्यक्रम में मौजूद थे, जबकि हरीश रावत बाद में पहुंचे और मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए। वहीं हरक सिंह रावत और हरीश रावत ने आपस में कोई बात नहीं की।